प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमन्त्री ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा कोई संबंधी नहीं है । दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा । श्री मोदी कहा कि लोकतंत्र को आज चुनाव के नजरिए से देखा जाने लगा है । भाजपा केवल चुनाव की राजनीति नहीं करती है । भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य सदैव जनता के हितों का संरक्षण है । कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि भाजपा को चुनाव से आगे ले जाओ । भाजपा को आप सब एक मिशन बना दो । प्रधानमंत्री ने विपक्ष की चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष असंयत भाषा से मर्यादाएं तोड़ सकता है, सरकार के खिलाफ आरोप लगा सकता है लेकिन आरोपों को साबित नहीं कर सकता है । उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष ने तो सत्ता से केवल व्यक्तिगत लाभ ही लिया । विपक्ष को जनता की भलाई, उसकी उन्नति के लिए काम करना ही नहीं आता । विपक्ष तोै गाल बजाना वालों का जमघट है ।
Related Articles
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने किए बीजेपी ने जिला प्रभारी घोषित
July 10, 2018
0
ग़रीब छात्राओं के खिलाने-पिलाने के नाम पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में करोड़ों के घोटाले!..?
June 5, 2021
0
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने की वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक
April 20, 2021
0