लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे विद्युत उपभोक्ता

कछौना (हरदोई): बिजली आपूर्ति को लेकर इन दिनों हरदोई शहर से लेकर कस्बों एवं गांवों में हाहाकार मचा हुआ है, उस पर से भीषण गर्मी ने भी लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। विभाग द्वारा दिन व रात में होने वाली आपातकालीन कटौती तो हो ही रही है लेकिन इसके परे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ता लो-वोल्टेज की समस्या से ग्रसित हैं। लो-वोल्टेज होने से घरों में लगे विद्युत उपकरण ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं। पंखे, कूलर इत्यादि पूरा वोल्टेज न मिल पाने की वजह से हवा के नाम पर सिर्फ डोलते रहते हैं। नगर के विद्युत उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता