विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस के अन्तर्गत किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाये और सभी शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अन्दर किया जाये।
उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी और शिकायतों के निस्तारण में देरी करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों का संबन्ध बैंकों से है वह सभी अधिकारी डीएलआरसी की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे ताकि बैठक में बैंक संबन्धी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके।