कछौना(हरदोई): कछौना विकास खण्ड में कार्यरत प्रेरकों को पिछले 11 माह से मानदेय न मिलने पर आज कराने वाली परीक्षा का सभी प्रेरकों ने एकजुट होकर किया बहिष्कार। कहा जब तक मानदेय नही, जारी रहेगा बहिष्कार। मानदेय न मिलने से प्रेरकों को परिवार चलना मुश्किल।
रिपोर्ट- पी. डी. गुप्ता