रेलवे ट्रैक पर मिले माँ बेटी के शवों की नही हुई पहचान

हरदोई-शाहजहांपुर के बीच चलती ट्रेन से गिरकर एक बच्ची और महिला की मौत हो गई। दोनों के शव करीब दो किलोमीटर के अंतराल पर पड़े मिले। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है। माना जाता है कि बच्ची महिला की बेटी थी और उसे बचाने के लिए वह भी ट्रेन से कूद गई। पुलिस का कहना है कि पहचान का प्रयास हो रहा है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।
जम्मू से सियालदाह जा रही सियालदाह एक्सप्रेस से मंगलवार की देर शाम बेहटा गोकुल रेलवे स्टेशन से कुछ आगे करीब पांच वर्षीय एक बच्ची की गिरकर मौत हो गई। करीब दो किलोमीटर आगे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौढ़ा रेलवे स्टेशन से कुछ पहले महिला भी ट्रेन से गिर गई। बेहटा गोकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक जोर ¨सह ने बताया कि बच्ची सूट पहनी थी, जबकि महिला की आयु करीब 30 वर्ष है और वह सफेद पायजामी, नीला स्वेटर पहने हुए है। दोनों मां-बेटी लग रही हैं। पुलिस और मौके पर लोगों के अनुसार बच्ची महिला की बेटी रही होगी और बच्ची के गिरने पर उसको बचाने की कोशिश करते समय महिला भी ट्रेन से गिर गई। पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान नहीं हो सकी है और पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।