11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ घेरेगा विधानसभा

राज चौहान (ब्यूरो प्रमुख हरदोई)-


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल अवस्थी की अध्यक्षता में कंपनी बाग हरदोई में हुई संपन्न ।

प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल अवस्थी ने मीडिया को अवगत कराया कि इस सरकार में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी से बार बार मुलाकात करके अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला जिससे पूरे प्रदेश का कर्मचारी बहुत ही निराश व आक्रोशित है। इसलिए अब वह समय आ गया है कि हम अपनी शक्ति को दिखा दे। अब प्रदेश के मृतक आश्रित कर्मचारी 11 अक्टूबर 2017 को विधानसभा का घेराव करेंगे।
जिला संरक्षक पूर्णेश शुक्ला ने सभी को पिछले सरकार के बारे में बताते हुए कहा कि अब वहीं संघर्ष हमको इस सरकार को दिखाना होगा।
तो जिलाअध्यक्ष ने वहीं सभी से को भारी संख्या में लखनऊ चलने को कहा। साथ मे जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि हरदोई में सैकड़ों की संख्या में मृतक आश्रित कर्मचारी विधानसभा घेराव में सम्मिलित होंगे अगर हम को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज़ होगा।
बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि अवस्थी,जिला मंत्री सोमेंद्र सिंह, जिला सचिव शिवम तिवारी जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह,जिलाउपाध्यक्ष राजीव गुप्ता रोहित द्विवेदी,दिव्यांशु शुक्ला, अपूर्व शर्मा सभी ब्लाक कार्यकारिणी आदि लोग मौजूद रहे।