
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया दोनों ने, प्रायद्वीप के विभाजन के बाद पहली बार अपनी समुद्री सीमा से मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया ने कम से कम दस मिसाइलों का परीक्षण किया। उनमें से एक दक्षिण कोरिया की जल सीमा के पास गिरी।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-यिओल ने कहा है कि उत्तर कोरिया का यह मिसाइल लॉन्च उसकी क्षेत्रीय सीमा का उल्लंघन है। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
उत्तर कोरिया ने अंतिम मिसाइल का परीक्षण तब किया था जब हाल में दक्षिण कोरिया और अमरीका ने अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त हवाई अभ्यास किया था। इसमें दोनों पक्षों के सैंकड़ों युद्धक विमानों ने भाग लिया था।