उत्‍तर कोरिया ने जापान के ऊपर से प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण कर विवाद को दिया बढ़ावा

जापान के वायु क्षेत्र में उत्‍तर कोरिया ने मिसाइल का परीक्षण कर विवाद को बढ़ावा दे दिया है । उत्‍तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर वैसे भी वैश्विक माहौल गर्म है ऊपर से उसने धमकी भरे अन्दाज में जापान को डराने की कोशिश करते हुए जापान के ऊपर से अपना प्रक्षेपास्त्रजार गुजार कर क्षेत्र में नये सिरे से तनाव पैदा कर दिया है । उत्‍तर कोरिया की ओर से प्रक्षेपित किया गया परमाणु अस्त्र लगभग 770 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर होक्‍काईदो के समुद्र में गिरा । लेकिन इस बीच उसने जापान के ऊपर से जाने के साथ ही 3700 किलोमीटर दूरी तय की । कई देशों द्वारा उत्‍तर कोरिया के इस भड़काऊ कदम की निंदा की गई है । घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे साफ कहते हैं कि जापान उत्‍तर कोरिया की ऐसी खतरनाक और भड़काऊ कार्रवाई को कभी बर्दाश्‍त नहीं करेगा । उत्‍तर कोरिया के प्रक्षेपास्‍त्र परीक्षण की अमरीकी विदेश मंत्री रेक्‍स टिलरसन ने भी निंदा की है । आज आपात स्थिति में न्‍यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद की बैठक में अमरीका ने चीन और रूस से बात कर उत्‍तर कोरिया पर अंकुश लगाने के लिए सीधी कार्रवाई करने को कहा है ।