स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में शौचालय निर्माण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति

राज्य सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों में शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण के तहत 22278 सीटों का संशोधित लक्ष्य निर्धारित करते हुए 11843 सीटों का निर्माण पूरा कर लिया है। इसके लिए 143.18 करोड़ रुपये की धनराशि नगरीय निकायों को जारी की गयी है, जिसमें से अब तक 7.52 करोड़ रुपये व्यय किये गये। जन शौचालय के अन्तर्गत 16600 सीटों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विपरीत 13598 सीटों का निर्माण हो चुका है।