प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही ज़रूरी

प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही जरूरी है । ऐसे में सभी मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें । अपने हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन/पानी से अवश्य साफ करते रहें ।

ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,05,869 क्षेत्रों में 5,37,420 टीम दिवस के माध्यम से 3,23,79,073 घरों की 15,68,39,178 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है । प्रदेश में गत एक दिन में कुल 2,23,307 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 3,78,14,182 सैम्पल की जांच की गई। इसमें 95,000 सैम्पलों की जांच RT-PCR के माध्यम से की गई ।

पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 27,426 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामले में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं । 24 घंटे में 6,429 तथा अब तक 6,33,461 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं ।