न्याय पंचायत पलिया रायसिंह में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल संबंधी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। खेल-कूद की इस प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल थानगांव के अमित 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर दौड़ में सूरज कुमार तथा खो-खो जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय दुगौना प्रथम रहा। उच्च-प्राथमिक विद्यालय पलिया की बालिका टीम कबड्डी में तथा खो-खो में जूनियर वर्ग के बालक प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर खेल प्रभारी विनोद कुमार, राजीव कुमार, अरविंद प्रताप सिंह, सौम्या अग्रवाल, देवराज द्विवेदी, रमेश चंद्र,मधुरिमा मिश्रा, रश्मि वर्मा आदि उपस्थित रहे। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण वरिष्ठ शिक्षक रमेश पाण्डेय ने किया।
Related Articles
पी.बी.आर. विज्ञान क्लब के तत्वावधान में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
November 16, 2018
0
India will host FIFA Under-17 Women’s Football World Cup from 11th to 30th October
September 14, 2022
0
गुलाबी नगरी जयपुर में हुआ युवा शक्ति कवि सम्मेलन
January 13, 2019
0