तम्बाकू छोड़ो शपथ कार्यक्रम 15 अगस्त से सभी विभागों में होगा शुरू – जिलाधिकारी

हरदोई– जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि 15 अगस्त 2018, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विभागों द्वारा तम्बाकू छोड़ने हेतु शपथ दिलाई जायेगी।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर तम्बाकू से आजादी के लिए येलो लाईन कैम्पेन के अन्तर्गत समस्त सरकारी प्रतिष्ठानों/विभागों में तम्बाकू से आजादी ’’फ्रीडम फाॅर टोबैको’’ अभियान के क्रम में तम्बाकू न खाने/छोड़ने के लिए शपथ ग्रहण के साथ ही अनेक गतिविधियाॅ भी होगी। इस अवसर पर विभागो में येलो लाईन कैम्पेन कराया जायेगा। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से तकनीकी सहयोग डा0 शिवम गुप्ता मो0 9839932060 से लिया जा सकता है। समस्त विभागाध्यक्ष इस सम्बन्ध में अपने अपने कार्यालयो में साईनेज लगवाना सुनिश्चित करे, तथा कार्यक्रम के उपरान्त सम्पादित गतिविधियों की रिर्पोट एवं फोटोग्राफ ntcphardoi@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।