जनपद लखनऊ थाना मड़ियांव श्याम विहार कालोनी निवासी हरिप्रकाश यादव (55 वर्ष) की रात्रि विश्राम के समय बालामऊ रेलवे स्टेशन पर इलाज के अभाव में मौत हो गयी । बालामऊ में कहने को तो अस्पताल हैं, लेकिन डॉक्टर कभी रुकते नहीं हैं । ऐसा लगता है कि अस्पताल कागजों पर चल रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें समय पर उपचार से वृद्ध की जान बच सकती थी । इस प्रकरण के बाबत स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार ने बताया कि किन्ही कारणों से डॉक्टर मौजूद नहीं थे इसी लिये एम्बुलेंस बुलाई गई लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गयी।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जनपद लखनऊ थाना मड़ियांव श्यामविहार कालोनी निवासी हरिप्रकाश यादव 55 पुत्र याद राम यादव के साइन में रात करीब ढाई बजे सीने में दर्द होना जी, आर पी ,प्रभारी राम सिंह ने बताया यह भी बताया कि 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया जब तक एम्बुलेंस आती वृद्ध ने दम तोड़ दिया यह भी बताया कि श्री यादव के परिजनों के अनुसार वह हरदोई अपने दोस्त के घर जा रहे थे किन्ही कारणों से वह प्लेट फॉर्म पर रुक गए थे।