सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

2022 के चुनाव में ओम प्रकाश राजभर से ओवैसी कर सकते हैं गलबहियाँ

अवनीश मिश्रा :

2022 के चुनाव के मद्देनजर संयुक्त मोर्चा के सदस्य ओ पी राजभर और ओवैसी की आज लेमन ट्री होटल में बैठक हुई।

राजभर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी से गठबंधन के साथ ही अन्य कई छोटे राजनीतिक दलों से भी उनकी बातचीत चल रही है जिनके साथ वो 2022 के चुनाव में आगे आयेंगे।
राजभर ने यह भी बताया कि शिवपाल यादव से भी उनकी बातचीत चल रही है और अगर आम आदमी पार्टी भी उनके साथ आना चाहे तो उनके लिए भी रास्ते खुले रहेंगे।

ओवैसी और राजभर की मुलाकात पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा का पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी इत्तेहादुल मुसलमीन बना कर आये हैं और उनसे ओ पी राजभर मिल रहे हैं, कुछ दिनों पर अरविंद केजरीवाल भी उनसे गले मिलेंगे।

मोहसिन रजा ने यहाँ तक कह दिया कि ये लोग देश बांटने वाले लोग हैं, इन्होंने देश को बांटा है और अब जनता को भी बांटने का काम कर रहे हैं। पिछले 6 सालों में जो मोदी ने कर दिया वो पिछले 60 साल में कांग्रेस और उनके सहयोगी नहीं कर पाए।

हम चाहते हैं कि ये सारे विपक्षी जो देश तोड़ो, देश बांटों की राजनीति करते हैं वो एक साथ आये और मिल कर लड़ ले क्यों कि देश और प्रदेश की जनता मोदी और योगी पर विश्वास करती है। ये बंटाई की राजनीति करने वाले परेशान हो रहे हैं, इनको एक साथ अब आ ही जाना चाहिए।