जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में छापेमारी के दौरान तहसील बिलग्राम के ग्राम जण्डेैलपुरवा में देशी शराब दुकान के परिसर में 94 पौवे अवैध देशी शराब आबकारी विभाग की टीम द्वारा बरामद किये गये। इस संबन्ध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दुकान के स्वामी रामजी गुप्ता पुत्र हरिनारायण गुप्ता निवासी औलादगंज थाना साण्डी के हैं तथा छापेमारी के दौरान नरेश पाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी जण्डैलपुरवा को पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर इस दुकान को निरस्त कर दिया गया है।
Related Articles
बसेन प्रधान ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छेड़ी मुहिम, आबकारी आयुक्त से की पत्र भेजकर शिकायत
October 5, 2018
0
बिलग्राम में स्कूली वैन ब्लास्ट मामले में प्रबंधक और ड्राइवर पर रिपोर्ट
September 13, 2017
0
जल विहार मेले में अवैध कच्ची शराब की गिरफ्त में युवा पड़े अचेत अवस्था में
September 24, 2017
0