पोंगल के अवसर पर बड़े पैमाने पर जल्‍लीकट्टू का आयोजन आज से शुरू

आज तमिलनाडु और पुड्डुचेरी तथा अन्‍य हिस्‍सों में फसल कटाई का त्‍यौहार पोंगल पारंपरिक उत्‍साह के साथ मनाया गया । राज्‍य में पारंपरिक खेल – जल्‍लीकट्टू पोंगल के अवसर पर बड़े पैमाने पर आयोजन आज से शुरू हो गया । भारतीय पशु कल्‍याण बोर्ड के प्रतिनिधि की निगरानी में जल्‍ली कट्टू के खेल में शामिल होने के लिए कड़ी शर्ते रखी गई हैं । कुछ अवरोधों के बाद इस खेल का आयोजन फिर से किया जा रहा है । जल्लीकट्टू पर राज्‍य के विधेयक को केन्‍द्र और राष्‍ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ये खेल संभव हो सका है । मदुरई के अवनियापुरम में आज यह खेल हुआ । आने वाले तीन महीनों में इस खेल का आयोजन बड़े और छोटे स्‍तरों पर किया जाएगा ।