हरपालपुर- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने अपने गांव के ही तीन लोगों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाने मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बीते 20 जून की शाम उसका पति घर पर मौजूद नहीं था।उसी समय गांव की रामजीवन,राम कुमार व शारदा घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की।पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।