ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत और 15 से ज्यादा घायल

आतंकी ताकतें जम्मू कश्मीर को अशान्त बनाने में कोई कसर नहीं रख रही हैं । आज देश की स्वर्गभूमि श्रीनगर के भीड़-भाड़  वाले एरिया जहाँगीर चौक में आतंकवादियों ने ग्रनेड से हमला कर दिया । इस आकस्मिक आतंकी हमले में एक नागरिक की मौत हो गयी और 15 नागरिक घायल हुए हैं । शाम को साढ़े पाँच बजे के आस-पास व्यस्त क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से यह हमला कर दिया । यह हमला सीआरपीएफ के सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया था । ग्रेनेड हमलावर के पास ही गिर गया जिससे वह भी घायल हो गया है । सरकार के लिए सोचनीय है कि किस तरह आतंकी शहर के अन्दर आकर खुलेआम हमारे सुरक्षाबवों को निशाना बना कर उन्हें हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं ?