एक देश एक चुनाव आज के वक्त की महती आवश्यकता है । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज देश के सभी राजनीतिक दलों से साथ ही साथ कानून निर्माताओं, चुनाव संस्थाओं और विद्वानों से कहा कि लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए आप सब को अपने – अपने स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है । श्री नकवी ने सभी से आम राय बनाने के लिए आज अनुरोध करते हुए कहा कि देश हित में हम मिल कर फैसला लें तो लोकतन्त्र और देश को मजबूती मिलेगी । श्री नकवी ने पार्लियामेंटेरियन कॉन्क्लेव में यह बातें कहीं । समारोह में अनेक पत्रकारों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे । अल्पसंख्यक मन्त्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बेहतरीन लोकतंत्र है । लेकिन विचार करने वाली बात है कि प्रत्येक 6 महीने देश में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं । एक ओर जहाँ चुनावों में सरकारी धन की बर्बादी होती है वहीं अनेकानेक विकास कार्य भी बाधित होते रहते हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें बेचारी जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है । यदि देश को मजबूत और श्रेष्ठ बनाना है तो सभी को एक देश और एक चुनाव की राह निकालनी होगी ।
Related Articles
संगठन के बड़े पदाधिकारियों को भी लोकसभा 2019 संचालन की जिम्मेदारी
October 30, 2018
0
राजनैतिक मौकापरस्ती के पर्याय नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में
March 12, 2018
0
नगर विकास सहकारी बैंक के निर्विरोध सभापति चुने गए विधायक आशीष सिंह आशू
January 31, 2018
0