सौभाग्य योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 1.57 करोड़ घरों को मिलेगा बिजली कनेक्शन : श्री आलोक कुमार प्रमुख सचिव, ऊर्जा

श्री आलोक कुमार प्रमुख सचिव, ऊर्जा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ (सौभाग्य) के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 1.57 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन मिलेगा । जिनको कनेक्शन देना है, उनमें 1.54 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्रों से और 3.09 लाख घर शहरी क्षेत्रों से हैं। पॉवर फॉर आल’ व ‘सौभाग्य योजना’ के तहत हर घर तक बिजली पहुँचाने के लक्ष्य को पूरा करने हेतु बिजली कनेक्शन के लिए मेगा शिविर लगाये जायेंगे । श्री कुमार ने बताया कि साथ ही प्रदेश के 95 हजार अविद्युतीकृत मजरों को भी दिसम्बर 2018 तक रोशन किया जाना है । इस योजना पर 848.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे । प्रति कनेक्शन 540 रुपये की दर से योजना पर खर्च होना है, इसका 60 फीसदी केन्द्र सरकार वहन करेगी, 10 फीसदी राज्य सरकार अपने संसाधन से तथा 30 फीसदी बैंक से लोन लेकर खर्च किया जायेगा ।