भाजपा का अंबेडकर पार्क में 1 दिन का उपवास रूपी सांकेतिक विरोध

बजट सत्र के दौरान संसद में कार्य न होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में 1 दिन का उपवास करने को कहा । जिसके तहत हरदोई सदर से सांसद अंशुल वर्मा अपने समर्थकों के साथ अंबेडकर पार्क में 1 दिन के उपवास के लिए बैठे।

सामने लगा पोस्टर जिसमें जिले के भाजपा विधायकों समेत एक सपा विधायक का फोटो कुछ अलग राजनीति की ओर इशारा कर रहा है । हालांकि अभी नितिन अग्रवाल ने न इस्तीफा दिया है और न ही समाजवादी पार्टी ने इनको निष्कासित किया है । लेकिन भाजपा के होने वाले कार्यक्रमों में नितिन अग्रवाल की पूर्ण सहभागिता यहां के लोगों को देखने को मिलती है।

सदर सांसद से जब उपवास के संबंध में बात की तो उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और विपक्ष को कार्यवाही न होने देने के लिए दोषी ठहराया । श्री वर्मा ने कहा कि इसी के विरोध में उन्होंने उपवास रखा है । हम यह संदेश देना चाहते हैं कि लोकतंत्र की हत्या नहीं करने दी जाएगी जिस का विरोध हम उपवास रखकर करेंगे ।