प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी हेतु आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला

हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग उ०प्र० एवं एचसीएल फाउंडेशन द्वारा प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बेहतर मार्ग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ के योजना भवन में किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों, अधिकारियों, शिक्षकों व समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आजकल के आधुनिक युग में प्रभावकारी तरीके से परिषदीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना था जिसमें एचसीएल फाउंडेशन प्रमुख रूप से अपनी भूमिका बड़ी जिम्मेदारी के साथ लगातार निभा रहा है, साथ ही इस मंच पर प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में शिक्षकों के कार्य की भी भरपूर सराहना की गई, उनको प्राथमिक शिक्षा में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर हरदोई के जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, सोनभद्र के डीएम अमित जी, बेसिक शिक्षा निदेशक श्री सर्वेंद्र विक्रम बहादुर, मुख्य सचिव प्रभास जी, ब्लॉक कछौना के प्राथमिक विद्यालय सुठेना के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह, भारती, रश्मि, माधुरी व इसके अलावा ब्लॉक बेहन्दर और कोथावां के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता