जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस महकमे में शुक्रवार को भारी फेरबदल किया गया। इसमें कई ऐसओ इधर से उधर किए गए। कई एसओ की कुर्सी छिन गई। कई एसओ को नई कुर्सी पर ताजपोशी हुई। शुक्रवार को एसपी विपिन मिश्रा ने कछौना थाने में तैनात इंस्पेक्टर नजमुल हसन नकवी को लोनार थाने की जिम्मेदारी दी गई। सांडी थाना में तैनात रहे भानु प्रताप सिंह को हरियावां थाने की जिम्मेदारी दी गई है।हरियावा थाना में तैनात रहे एसओ संतोष कुमार को सांडी थाने की कमान दी गई है।मल्लावां थाना में तैनात उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश को अरवल थाना का प्रभारी बनाया गया है। अरवल थाने में तैनात रहे एसओ जावेद अहमद को माधौगंज थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।हरपालपुर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात गोपाल नारायण सिंह को टड़ियावां थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। टड़ियावा थाने में तैनात रहे एसओ ओपी तिवारी को मल्लावां थाना में एसएसआई के पद पर भेजा गया है।माधौगंज थाने में तैनात रहे एसओ राजीव कुमार को एसएसआई के पद पर हरिपालपुर थाना भेजा गया है। अचानक हुए इस पुलिस महकमे में फेरबदल से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।फेरबदल के बाद से लोगों में तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई है।
Related Articles
तमंचे की नोक पर किया गया बलात्कार का प्रयास, थाने से दुत्कार के बाद पहुंची एस.पी. के पास
September 26, 2017
0
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत
September 2, 2018
0
राजनीत के दाँव पर खाकी
April 12, 2022
0