कच्ची दीवार गिरने से युवा किसान की मौत, परिवार के दो लोग जख़्मी

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई): कोतवाली कछौना क्षेत्र के ग्राम सहोरा में शनिवार शाम कच्ची दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत को अति गंभीर देखते हुए उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल हरदोई भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कछौना की ग्रामसभा टिकारी के ग्राम सहोरा निवासी किसान मुकेश पुत्र सुंदरलाल अपने भाई,चाचा व चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने घर के सामने मौजूद थान (पशुओं के बांधने का स्थान) में कच्ची दीवार पर रखे छप्पर को हटा रहा था। इसी दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसके नीचे दबकर युवा कृषक मुकेश (35) पुत्र सुंदरलाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही मृतक के चाचा बक्शू (60) पुत्र गजोधर व चचेरा भाई सरवन (30) पुत्र बक्शू चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही पूरा गांव मौके पर इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों की सहायता से दीवार के मलबे के नीचे दबे मुकेश को निकाला गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल सरवन को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मौजूद चिकित्सक डॉ विनोद कुमार साहनी ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया,जहां उसका इलाज चल रहा है।

परिजनों की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक किसान के दो बेटे और दो बेटियां हैं, किसान की मृत्यु से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।