आज शाम जम्मू–कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गोलीबारी में एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हुआ। सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी का पहचान मुश्ताक अहमद शेरगुजरी के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर–ए–तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादी गोलीबारी में 15 वर्षीय लड़का भी मारा गया।