पाकिस्तान की फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद

जम्मू कश्मीर न जाने कब तक लाशों का तमाशबीन बना रहेगा । अब तो लगने लगा है कि कश्मीर की मिट्टी में खून के सिवा और कुछ नहीं मिलने वाला है । राजौरी के सुन्दरबनी में पाकिस्तान की फायरिंग में एक भारतीय जवान राइफलमैन जयद्रथ सिंह शहीद हो गया है । हालांकि भारतीय सेना ने इस कार्रवायी का करारा जवाब दिया हेै लेकिन क्या इससे जयद्रथ सिंह की भरपाई सम्भव है । सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक भारत लाशों को गिनती करता रहेगा ? संजय कुमार यादव ट्वीट कर गुस्से का इजहार करते हुए लिखते हैं कि कहाँ सो रहे हो 56 इंच वाले हमारे हुक्मरान? क्या हुआ अब क्यों नहीं खौलता आपका खून? और कितनी शहादत का इंतजार है आपको? खून है भी या पानी हो गया?