क्षेत्रीय बोलियों के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में बही काव्य की सरिता

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी :

साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के बोली विकास मंच की ओर से क्षेत्रीय बोलियों के अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में विभिन्न प्रान्तों के कवि कवयत्रियों ने अपनी कविताओं गीतों के माध्यम से काव्य सरिता बहाई। कवि सम्मेलन में पूर्व जिला न्यायाधीश मीना भट्ट, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा पुरोहित सहित संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। कवि सम्मेलन की संयोजिका अलका जैन, सहसंयोजक अनिता मंदिलवार , अधीक्षक रिखबचंद रांका कल्पेश ने  बताया कि क्षेत्रीय बोलियों के संरक्षण व संवर्धन हेतु संस्थान द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम आदित्यवार को इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।   

राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न प्रान्तों के रचनाकारों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय बोलियों में काव्य पाठ किया। काव्य पाठ करने वालों में अलका जैन, राजवीर सिंह मंत्र, कपूरा राम मेघवाल, राजेन्द्र प्रसाद पटेल, राजीव डोगरा, कवि राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, डिंपल जैन, डॉ. आदेश कुमार गुप्ता, पंकज लता खरे, कलावति करवा, इन्दु शर्मा शचि, रवि रश्मि अनुभूति, सूर्यदीप कुशवाहा, निशा अतुल्य, डॉ. भावना दीक्षित, डिपल शर्मा, शिवशंकर बोहरा, डॉ. भारती वर्मा बौड़ाई, सरोज ठाकुर, संदीप वैष्णव, महालक्ष्मी सक्सेना, अनीता झा, शिवकुमारी पंडित, रामजस त्रिपाठी नारायण, सुमिता मुद्रा, रवि शंकर विद्यार्थी, प्रज्ञा शर्मा, अर्चना पांडे, अनिता मंदिलवार सपना, अमिता, रवि दुबे, सुशीला सिंह के नाम प्रमुख हैं ।