कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 15 मई को

राजेश पुरोहित :

ग्वालियर:- भारतीय कलाकार संघ सुपर आर्टिस्ट ग्रुप ग्वालियर द्वारा 15 मई को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता विषय पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रतियोगिता में चार वर्ग में विभाजित की गई है। वर्ग ए में 5 से 8 साल के,वर्ग बी में 9 से 14 साल, वर्ग सी में 15 से 18 साल,वर्ग डी में 19 से 25 साल की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

सभी प्रतिभागियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पर 15 मई को सुबह 10 बजे से 2 बजे के मध्य चित्रांकन यानि पेंटिंग करके ही भेजना होगा। 2 बजे के बाद प्राप्त होने वाली पेंटिंग मान्य नहीं होगी। सभी प्रतिभागी पेंटिंग की एक प्रति ही भेजें। साथ ही ड्राइंग शीट पर प्रतियोगी को अपना नाम व उम्र लिखना अनिवार्य है। चारो वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई सम्मान पत्र एवम सभी प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसमें प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग (चित्रांकन ) करते हुए की एक फोटो व्हाट्सएप्प नम्बर आर्टिस्ट बेताल केन 9713046397 8858815812 पर भेजना होगा।
अधिक जानकारी के लिए शिवम यादव प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भारतीय कलाकार संघ मध्यप्रदेश 7224952590 ,राज पेन्टर बुंदेलखंडी प्रदेश मीडिया प्रभारी 9981387270,के डी कुलदीप केन,अमित मंडेलिया से सम्पर्क कर सकते हैं।