ग्रामसभा का होगा चौतरफा विकास – प्रधान विपिन वर्मा

ग्राम सभा बालामऊ में खुली बैठक कल

रिपोर्ट – प्रशांत तिवारी

बालामऊ ग्रामप्रधान आलोक कुमार उर्फ़ विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ग्रामसभा बालामऊ के पंचायत भवन में सभी अधिकारियों समेत ग्राम प्रधान, ग्रामपंचायत सदस्य, संभ्रांत व्यक्ति, पत्रकारगण एवं ग्रामसभा बालामऊ की सम्मानित जनता खुली बैठक में उपस्थित रहेगी।

प्रधान के बताया कि ग्रामसभा बालामऊ की समस्याएं वार्डवार वार्ड मेंबर के माध्यम से या समाजसेवी व्यक्ति के द्वारा लेखपाल, ग्राम सचिव, वरिष्ठ संभ्रांत गण्यमान्य एवं प्रधान की उपस्थिति में दर्ज कराएं, ताकि ग्रामपंचायत बालामऊ का समुचित विकास हो पाए।

ग्राम प्रधान ने कहा आपको उदाहरण तौर पर एक बात बताना चाहूंगा की 5 वर्षों से गांव तालाब में तब्दील है। थोड़ी सी बरसात होने पर ग्रामीण जनता को रास्तों पर निकलना दूभर है 5 वर्षों से एचसीएल फाउंडेशन ने अभी तक पानी टंकी का कोई समुचित हल नहीं निकाल पाया, जब समुचित हल नहीं निकला तब से रोडे भी वैसे की वैसे पड़ी हुई हैं। ग्रामप्रधान ने कहा कि ऐसे बहुत सारे मुद्दों पर अपनी अपनी राय आकर अवश्य दें।