जिले के छह गोदाम प्रभारियों से स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाई के आदेश

डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश गोदाम प्रभारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करना करें सुनिश्चित

                हरदोई- जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर विगत दिनों नगर मजिस्ट्रेट ने कसरावां स्थित उ0प्र0 राज्य खाद्य आवश्यक वस्तु निगम की गोदाम का निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया गया कि कोटेदार को 107.70 कु0 खाद्यान्न दिया गया जिसे धर्मकांटे पर तौल में 105.35 कु0 पाया गया । इसमें 1.35कु0 खाद्यान्न का अन्तर पाया गया। उप जिलाधिकारी शाहाबाद द्वारा अल्लापुर तिराहा गोदाम के निरीक्षण में 58 बोरे गेंहूं एवं चावल अधिक पाया गया।
                 जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सण्डीला द्वारा बेंहन्दर गोदाम के निरीक्षण में 27 बोरे गेहूं एवं 31 बोरे चावल कम पाया गया। तहसीलदार शाहाबाद द्वारा शाहाबाद तिराहे स्थित गोदाम के निरीक्षण में 02 बोरे कम गेहूं एवं 04 बोरे अधिक चावल पाया गया और इसी तरह तहसीलदार सदर द्वारा ब्लाक बावन गोदाम के निरीक्षण में गेहूं एवं चावल की बोरियों की संख्या सही पायी गयी किन्तु उनके वनज में अन्तर पाया गया। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त गोदाम प्रभारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।