देश के पहले राष्‍ट्रीय खेलकूद विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के लिए अध्‍यादेश को मंजूरी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने मणिपुर में देश के पहले राष्‍ट्रीय खेलकूद विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के लिए अध्‍यादेश को मंजूरी दे दी है। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री की पूर्वोत्‍तर में खेलों को बढावा देने के लिए खेलकूद विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की इच्‍छा के अनुरूप इस विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की जा रही है।

आपको मामूल है कि मणिपुर बहुत ही एक ऐसा प्रदेश है जहां के बच्‍चे-बच्‍चों ने स्‍पोर्टस में बहुत बडा काम किया है। तो प्रधानमंत्री जी की इच्‍छा की नॉर्थईस्‍ट में स्‍पोर्टस को और सघन तरीके से प्रमोट करने के लिए वी नीड टू हेव ए नेशनल स्‍पोर्टस यूनिवर्सिटी और यह भारत में पहली स्‍पोर्टस यूनिवर्सिटी होगी।