जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश जयशील पाठक के कुशल निर्देशन मे जिला कारागार हरदोई मे बन्दियों के अधिकार तथा प्ली बारगेनिंग विषय पर विधिक साक्षरता एवम् जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा पुंडीर द्वारा की गयी ।शिविर मे जिला कारागार अधीक्षकए ब्रजेंद्र सिंह पैनल अधिवक्ता किशोर कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे । सचिव श्रीमति अनुराधा पुण्डीर एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा शिविर मे उपस्थित बन्दियों को बन्दियों के अधिकारो एवं प्ली बारगेनिंग विषय पर जानकारी दी गयी ।