अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अंशुल वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होने कहा कि ओजोन परत का सम्बन्ध सीधे उद्योग से है और वाहनों, उद्योग एवं वायुमण्डल में छोडे़ जाने वाले विभिन्न प्रकार के अन्तरिक्ष यानों के रसायन/दुष्प्रभावी गैसों से होता है। सांसद ने कहा कि ओजोन परत की संरक्षण के लिए ऐसे पौधे लगाये जाये एवं इस प्रकार की खेती की जाये जो ओजोन परत को बढ़ाने में मददगार साबित हों। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी डा0 विपिन कुमार मिश्र एवं जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर समाजसेवी लल्लन दादा, जोगेन्द्र सिंह गॉधी एवं राज कुमार बाजपेयी, आलोक श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग केन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।