
पश्चिम बंगाल में छह सौ 21 जिला परिषदों, छह हजार से अधिक पंचायत समितियों और करीब 31 हजार ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आज मतदान हुआ। वोटों की गिनती बृहस्पतिवार को होगी। शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान की खबर है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने के बावजूद हिंसा के कारण चुनाव में बाधा पहुंची।
खुली और पागलपन से भरी हिंसा में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राज्य के शेष भागों से भी और मौतें होने की खबरें मिली हैं। ऐसा लगता है कि इस हिंसा में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां शामिल थीं। पुलिस और प्रशासन को चुनावी प्रक्रिया को सुचारू ढ़ग से सम्पन्न कराने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। कोलकाता से सुदीप बैनर्जी की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से रवि कपूर।इस बीच, केंद्र ने पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। उधर, सभी राजनीतिक दलों ने आज रैलियां निकालीं और भाजपा के एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। इस बीच, राज्य में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताई जाती है।