दिल्ली लखनऊ राज मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर पलटा

राज चौहान ( हरदोई)-


बस का इंतजार कर रहे किशोर की दिल्ली लखनऊ राज मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सीएचसी सण्डीला में भर्ती कराया गया।

मामला हरदोई के संडीला कोतवाली छेत्र के तिलोईया गांव के पास का है।शहर कोतवाली के जेल रोड निवासी शादाब (17) पुत्र शरीफ के फूफा तिलोईया गांव में रहते है, शादाब बकरीद के त्योहार पर तिलोईया आया था,वह दोपहर वह वापस घर जाने के लिए तीन लड़को के साथ सड़क पर बस का इंतजार कर रहा था, तभी लखनऊ की ओर से आ रहे अनियंत्रित टैंकर पलट गया और शादाब नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गयी, साथ खड़े दूसरे युवक अबू दरदा भी घायल हो गया, सूचना पाकर एसडीएम और सीओ संडीला मौके पर पहुच गये तथा परिस्थितियों को देखते हुये आस-पास के थानों की फोर्स बुला ली गयी, टैंकर के नीचे दबे युवक को निकालने के लिए एक घंटे चले रेस्क्यू के बाद पुलिस सीएचसी ले गयी जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और मीडिया मौके पर पहुँची ।