सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

पद्मश्री स्वामी रामस्वरूप शर्मा नहीं रहे

रासलीला व रामलीला को अन्तरराष्ट्रीय मंच देने वाले पद्मश्री स्वामी रामस्वरूप शर्मा नहीं रहे । मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने पूर्व विधायक पद्मश्री स्वामी रामस्वरूप शर्मा के निधन पर दुःख व्यक्त किया है । श्री स्वामी रामस्वरूप शर्मा ने देश-विदेश में रासलीला व रामलीला का मंचन कर ब्रज की संस्कृति को नए आयाम दिए । मालूम हो कि स्वामी रामस्वरूप शर्मा दो बार मथुरा-वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं । सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा ।