रिपोर्ट- पी०डी०गुप्ता
कछौना(हरदोई):
- कोतवाली कछौना के अंतर्गत रेलवे फाटक के निकट मोहल्ला रेलवेगंज में बिजली के खम्भे में आ रहे करंट की वजह से आज सुबह सेवानिवृत्त केबिन मैन सुरेन्द्र कश्यप की लगभग 15 वर्षीय पुत्री खुशी कश्यप की उस खम्भे से चिपककर हुई दर्दनाक मौत।
- घर में मचा कोहराम।
- किशोरी लाला भभूती प्रसाद जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 7 की छात्रा थी।
- मोहल्ले के सभासद विनीत लाला, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता उर्फ बबलू एवं कुकुही ग्राम प्रधान निर्भय राजवंशी समेत अन्य नगरवासी शोकाकुल परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में शामिल।
- इससे पहले वहीं पर एक गाय की भी करंट लगने से हुई थी मौत ।
- सभासद विनीत लाला ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस घटना के बारे में कराया अवगत।