भारत ने आज फिर पाकिस्तान से कहा है कि वह कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों को मिलने दे। पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने नई दिल्ली में कहा कि जब तक भारतीय राजनयिक जाधव से नहीं मिलते इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता कि जाधव पाकिस्तान कैसे पहुंचा।
13 रिक्वेस्ट 10 अप्रैल तक करी गई थीं। उनसे काउंसिलर भेंट के लिए बट पाकिस्तान हेड सो फॉर डिनाइड काउंसिलर एक्सेस टू हिम। सो काउंसिलर भेंट नहीं हो सकने के कारण उनकी अवस्था क्या है। उनकी स्थिति कहां पर है। इस बारे में कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है और न ही पाकिस्तानी सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी हमें आज तक दी है कि वो कहां पर हैं या वो किस हालत में है। श्री बागले ने कहा कि पाकिस्तान को इसके लिए कोई पूर्व शर्त नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत श्री जाधव की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।