पाकिस्तान नहीं टेररिस्‍तान कहिए : गंभीर

ब्रिक्‍स देशों ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के मौजूदा सत्र से अलग आतंकवाद के सभी स्‍वरूपों की कड़ी निंदा की है । पाकिस्तान को भारत ने टेररिस्‍तान बताया है । कहा कि पाकिस्तान केवल आतंकवाद पैदा कर सकता है, विकास और शान्ति से उसे नफरत है । भारत ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद पनपने के लिए आदर्श भौगोलिक क्षेत्र बन गया है । आतंकवाद पाकिस्तान से आज विश्व के अन्य देशों में फैल रहा है ।
भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव एनम गंभीर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि टेररिस्‍तान ऐसा क्षेत्र है, जिसका आतंकवाद को दुनियाभर में फैलाने में कोई मुकाबला नहीं है । सुश्री गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर पर कब्जे की नीयत के प्रयासों को कोई जायज नहीं ठहरा सकता है । जम्मू – कश्मीर भारत का हमेशा से अभिन्न अंग है और रहेगा । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाए जाने के बाद यह करारा जवाब भारतीय राजनयिक ने दिया।