पनामागेट भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दोषी करार

बहुचर्चित पनामागेट मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार दिया है । संयुक्त जांच समिति (जेआईटी) की रिपोर्ट के आधार पर नवाज शरीफ की संपत्ति की जांच के बाद वह दोषी पाए गए । प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ के साथ ही उनके वित्त मंत्री इशाक डार को भी दोषी माना गया है । पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज जब नवाज शराफ के अयोग्य करार दिया, उसके बाद उसने अपना इस्तीफा सौंप दिया । पाकिस्तान का अगला प्रधान मन्त्री नवाज शरीफ का भाई और पंजाब प्रान्त का मुख्यमन्त्री शहबाज शरीफ बनेगा ।