दोगला पाकिस्‍तान आतंकवादियों को पनाह देना जारी रखेगा ?

अंतर्राष्‍ट्रीय दवाब के बावजूद पाकिस्‍तान आतंकवादियों को पनाह देना जारी रखेगा । पाकिस्तान आतंकवादी गुटों पर कार्रवाई नहीं करना चाहता है, यही सोचकर वह दबाव के बाद भी ब्रिक्‍स घोषणा पत्र को नामंजूर करने की हिमकत कर रहा है । ब्रिक्‍स देशों ने एक मत से आतंक की विभीषिका को देखते हुए घोषणा पत्र में कहा है कि अब आतं‍कवादियों के लिए सुरक्षित शरणस्‍थली बने देशों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा । आतंकवाद को लेकर ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने चीन के श्‍यामन में कल ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में घोर निंदा की थी । सहयोगी सदस्य देशों ने पाकिस्‍तान स्थित आतंकी गुटों के साथ ही ऐसे सभी आतंकवादी संगठनों से उत्‍पन्‍न खतरे पर चिंता जतायी है ।