आतंकवादी अबु इस्‍माइल को श्रीनगर के निकट सुरक्षाबलों ने मार गिराया

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रा पर हमले का मुख्‍य षडयंत्रकारी मार गिराया गया । अबु इस्‍माइल नाम के आतंकवादी को श्रीनगर के निकट सुरक्षाबलों ने मार गिराया है । अबु इस्‍माइल के साथ उसका एक सहयोगी भी मारा गया है । रक्षा सूत्रों ने अनुसार अबू इस्‍माइल के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने कार्रवायी की थी । खुफिया सूचना के बाद चले आतंकवाद रोधी अभियान में नौगाम इलाके में अबू इस्‍माइल को मार गिराया गया । इस्‍माइल पाकिस्‍तानी नागरिक था और लश्‍कर-ए-तैयबा का मुख्‍य संचालक था ।