पाकिस्तानी सेना ने कल रात फिर जम्मू–कश्मीर में रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आस–पास सेना की अग्रिेम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलाबारी और फायरिंग की। गोलाबारी से प्रभावित इलाकों से लगभग एक हजार 700 लोगों को हटाया गया। भारतीय सेना ने भी माकूल जबाव दिया। दोनों और से शाम सात बजे भारी गोलाबारी और फायरिंग शुरू हुई जो रात नौ बजे तक जारी रही। भारत की तरफ किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।