71 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन हरदोई में भव्य परेड का आयोजन किया गया । सांसद हरदोई जयप्रकाश रावत परेड में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा जिलाधिकारी हरदोई महोदय सहित परेड में आये अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । विभिन्न विद्यालयों से आये नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां पेश की । जिनमें उत्कृष्ट कार्यक्रम करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।
पैदल टुकड़ियों के अलावा दंगा नियंत्रण दस्ता, फील्ड यूनिट, डॉग स्कवाड , फायर सर्विस , डायल 112 मोटर साइकिल व कार दस्ता सहित डायल 112 पीआरवी आदि ने मंच के सामने तिरंगे को सलामी अर्पित की । हरदोई पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगणों को सराहनीय सेवाओं हेतु मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।