सपाई मानसिकता से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे पारुल दीक्षित

राज चौहान- (हरदोई)-


प्रदेश में भाजपा लहर की हवा भांप सपा से भाजपा में शामिल हुए पारुल दीक्षित अपने अतीत से पीछा नहीं छुड़ा पा रहे हैं,और योगी के मिशन को पलीता लगाते हुए गरीब जनता को धमकाकर गुण्डों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ने अपने सभी मंत्रियों,सांसदों एवं विधायकों को भृष्टाचार से दूर,आदर्श आचरण और व्यवहार पेश करने की सीख और हिदायत देते हैं वहीं सपा से भाजपा में शामिल हुए छुटभैया नेताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है तभी प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी आवास योजना में मृतकों के नाम आवास आवंटित करवाकर तथा लाभान्वित व्यक्तियों के खाते से पैसा निकालकर हजम करने वाले हरदोई जनपद की हरियांवा विकास क्षेत्र की ग्राम सभा अरबा गजाधरपुर के भ्रष्ट प्रधान प्रतिनिधि अमित एवं सेक्रेटरी को बचाने के लिए न्याय की मांग कर रही ठगी का शिकार हुई जनता एवं उनका साथ देने वाले लोगों को चुप रहने के लिए धमका रहे हैं और झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भाजपा की किरकिरी करा है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी इन्हीं के इसारे पर परियोजना निदेशक हरदोई ने भी पीड़ित व्यक्ति को जांच करने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक छीनकर चुप रहने की धमकी देकर रास्ते में उतार दिया था। इससे सम्बन्धित ऑडियो भी है मौज़ूद।