नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट निलंबित, पेशी के लिए समन जारी

सरकार ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है । विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर ये दोनों एक सप्ताह के भीतर जवाब नहीं देते, तो इनके पासपोर्ट रद्द कर दिये जाएंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी मामले में देश के विभिन्‍न 35 ठिकानों पर आज और तलाशी ली है। निदेशालय ने पांच अरब उनचास करोड़ रुपये मूल्‍य के हीरे, सोना और आभूषण बरामद किए हैं। इस तरह अब तक जब्‍त की गई वस्‍तुओं और नकदी का मूल्‍य बढ़कर 56 अरब उनचास करोड़ रुपए हो गया है। इस बीच, निदेशालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को उसके सामने 23 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है।