
Hardoi स्वशासी राज्य चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय मे भर्ती रोगियाें को
हरदोई– स्वशासी राज्य चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय में भी भर्ती रोगियाें के दवा व इंजेक्शन निश्शुल्क हैं और स्टोर में भी हैं। लेकिन मधुमेह के उपचार में इस्तेमाल होने वाले तीन इंजेक्शन सर्जिकल वार्ड में 500 रुपये में बेचे जा रहे हैं। स्टोर में दवा व इंजेक्शन होने के बाद भी डॉक्टर ने तीमारदार को बाहर से इंजेक्शन लाने की सलाह दी। इस पर वार्ड के एक कर्मचारी ने 500 रुपये में पहले दो इंजेक्शन देने का सौदा किया, बाद में तीन इंजेक्शन दे दिए।
कोतवाली देहात के महोलिया शिवपाल निवासी सतीश चंद्र श्रीवास्तव की पत्नी कल्पना (51) गंभीर बीमारी से परेशान हैं। मरीज के रिश्तेदार वृंदावन ने बताया कि उन्हें मधुमेह की दिक्कत है। साथ ही पीठ में फोड़ा होने के कारण उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सर्जन को दिखाकर परामर्श लिया था। इसके बाद उन्हें सर्जिकल वार्ड एक में बेड नंबर 21 पर भर्ती किया गया है। जहां पर तीमारदार ने बताया वार्ड में राउंड के दौरान फिजिशियन ने उन्हें एक इंजेक्शन बाहर से लाने के लिए लिखा था।
बाहर इंजेक्शन 400 रुपये का मिला। वृंदावन बिहारी ने बताया कि वार्ड में एक युवक मिला। उसने अपने को कर्मचारी बताया। उसने कहा कि यही से इंजेक्शन लेना हो तो 500 रुपये में दो इंजेक्शन मिलेंगे। इसके बाद उस कर्मचारी ने सर्जिकल वार्ड के सबसे नीचे तल से तीन इंजेक्शन निकालकर दिए। बदले में पांच रुपये लिए। पीड़ित ने फोन से सीएमएस को सूचना दी। सीएमएस डॉ. जेके वर्मा ने बताया कि कोई लिखित सूचना नहीं है। जानकारी कर प्रकरण में तीमारदार के रुपये वापस दिलाए जाएंगे और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।