लोग में ख़ुशी की लहर, कहा धन्यवाद विधायक!

विकास कार्य के लिए नववर्ष में नगर पालिका परिषद भरवारी को मिली 13 करोड़ रुपये की सौगात

कौशाम्बी। नए वर्ष के अवसर पर चायल विधायक ने नगर पालिका परिषद भरवारी में खुली बैठक किया और बैठक में 13 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा।

नए वर्ष के अवसर पर चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में भरवारी नगर के निवर्तमान सभासद व क्षेत्र के लोगों के साथ खुली बैठक करके राज्य वित्त 15 वे वित्त से लगभग 13 करोड रुपए की परियोजनाओं की घोषणा किया ।

चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी के बाद देश ,प्रदेश के साथ-साथ नगर पालिका परिषद भरवारी में भी विकास कार्य एकदम ठप हो चुका था। लेकिन वर्ष 2021 में नगर पालिका परिषद में एकमुश्त ₹13 करोड़ की विकास कार्य कराने के बाद उत्तर प्रदेश में नगर पालिका परिषद भरवारी सबसे ज्यादा प्राप्त धनराशि की नगरपालिका बन जाएगी है ।

विधायक चायल संजय गुप्ता ने बताया कि भरवारी नगर के आसपास स्थित प्राथमिक विद्यालय को मॉडल प्राथमिक विद्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपए की धनराशि विद्यालयों में लगाया जाएगा और साथ ही नगर के सभी वार्डो में पूरी तरह से विकास किया जाएगा ।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद, जेई उमेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी, अशोक केसरवानी ,उमेश केसरवानी ,प्रवेश केसरवानी ,जगदीश हरे पितांबर लाल सहित लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी में बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा की साफ सफाई और सुसज्जित देखकर विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अधिशासी अधिकारी व रैन बसेरा प्रभारी की सराहना भी किया।