
कछौना, हरदोई। विकासखंड कछौना की ग्राम सभा दीननगर के ग्रामीणों ने छुट्टा गौवंशों से निजात पाने के लिए शीघ्र गौशाला खुलवाने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी ग्राम सभा दीन नगर की आबादी लगभग 5000 है। वर्तमान समय में छुट्टा गौवंशों की ज्वलंत समस्या बनी है।
ग्रामसभा में लगभग 200 छुट्टा गौवंश विचरण करते हैं। जिनके कारण किसान अपनी फसल बचाने के लिए रात-रात भर रतजगा करने को विवश हैं। दिन रात खेतों की रखवाली करने के बावजूद किसानों को अपनी फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। छुट्टा गौवंशों के कारण ग्रामसभा में आये दिन विवाद भी हो जाते हैं। बिगड़ैल सांड़ों के कारण कई लोगों की हमले से मृत्यु हो चुकी है। इन छुट्टा जानवरों के कारण मोहम्मद पुत्र लल्तू निवासी बसन्तपुर (दीननगर), मकसूद पुत्र छोटे निवासी ग्राम बसन्तपुर (दीननगर), रामदीन पुत्र लल्लू निवासी ग्राम बसन्तपुर (दीननगर), बतूलन पत्नी छोटे निवासी ग्राम बसन्तपुर (दीननगर), मुन्ना पुत्र अलीरजा निवासी ग्राम दीननगर, देवीदीन पुत्र मक्का निवासी ग्राम दीननगर, बाबूराम पुत्र जराखन निवासी ग्राम घनश्यामनगर (दीननगर) आदि बिगड़ैल सांडो के हमलों से असमय मृत्यु हो चुकी हैं, व अन्य कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं छुट्टा गौवंश जख्मी होने पर इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मरने को विवश हैं। मृत गौवंशों के शव के निस्तारण न होने के कारण शव से बदबू निकलने से लोगों का जीना दुश्वार है। इसके कारण गाँव में संक्रामक बीमारी फैलने की प्रबल सम्भावना रहती है। वर्तमान समय में छुट्टा गौवंशों के कारण किसानों की फसल चौपट हो जाती है। लोगों के सामने जीविको पार्जन का संकट खड़ा हो गया है। काफी परिवार जीविको पार्जन के लिए गाँव से पलायन कर चुके हैं। छुट्टा गौवंश की समस्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं।
ग्राम पंचायत में शीघ्र गौ आश्रय स्थल खुलवाने के लिए सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त ग्राम पंचायत में गौशाला खुलवाने की मांग की थी, परंतु कोई समस्या का निराकरण न होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण ऋषि कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, पतरौल, भरत सिंह, विवेक सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया यदि शीघ्र ग्रामसभा में शीघ्र गौ-आश्रय स्थल नहीं खुलवाया गया, तो हम लोग ब्लॉक मुख्यालय/तहसील मुख्यालय पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता