हत्या के विरोध में शव रखकर लगाया जाम, पुलिस पर हीलाहवाली व कार्यवाई न करने का आरोप

अतरौली पुलिस से नाराज लोगों ने किया हंगामा, भाकियू का भी मिला साथ पुलिस के हाथ पांव फूले

                  हरदोई- अतरौली थाना क्षेत्र के डंडों में मामूली विवाद के बाद हुई हत्या से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।ग्रामीणों को भाकियू का भी समर्थन मिल गया जिससे पुलिस के हाँथ पांव फूल गए। ग्रामीण अतरौली पुलिस पर हीलाहवाली व कार्यवाई न करने के आरोप में आक्रोशित थे। सूचना पर कई थाना क्षेत्रों की पुलिस के साथ सीओ सण्डीला मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझाया उसके बाद जाम खुल सका।
            बतादें की जानकारी के अनुसार ग्राम डांडा निवासी राजेश कश्यप (40) वर्ष शुक्रवार की शाम मिश्राखेड़ा की बाजार बाईक से जा रहा था। आरोप है कि रास्ते मे पहले से घात लगाये बैठे ग्राम खसरौल निवासी नीरज मिश्र व राजा मिश्र और ग्राम मिश्राखेड़ा निवासी सुधीर दीक्षित और एक अज्ञात ने बरगदी मोड़ के पास युवक राजेश कश्यप को घेर कर लोहे के राड से हमला, चाकू से गोदकर डण्डों से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। तभी बाजार जा रहे गांव के ही मोनू और लवकुश मौके पर पहुंकर पुलिस को 100 नं. पर सूचना दी। 100 नं. पुलिस ने घायल युवक को भरावन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बूलेंल से पहुंचाया। हालत गम्भीर देख डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर लखनऊ ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। इलाज के दौरान ट्रामासेन्टर मे युवक राजेश कश्यप की मौत हो गयी। युवक के पिता रामस्वरूप ने पुरानी रंजिश मे नीरज मिश्र,राजा मिश्र , सुधीर दीक्षित और एक अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।